मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के इतिहास में 22 नवंबर, 2002 की तारीख काले धब्बे की तरह है. इस दिन मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन अफ्रीकी देश नाइजीरिया में होने वाला था. उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रतियोगिता रद्द हुई. इसका वेन्यू बदल दिया गया था. आइए जान लेते हैं पूरी कहानी।
#riots #nigeria #missworldcompetition #beautypageant #crime ##crimenews
~PR.342~ED.110~HT.334~